youtube se paise kaise kamaye | youtube से पैसे कैसे कमाए ( 1लाख महिना )

क्या आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं| लेकिन यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में आपको कोई भी जानकारी नहीं है| तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं| इस पोस्ट में हम आपको youtube se paise kaise kamaye और यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं| इसके बारे में बात करेंगे|

और आजकल तो लोग केवल यूट्यूब का इस्तेमाल अपने इंटरटेनमेंट के लिए करते हैं| लेकिन हम आपको कुछ अलग बताने वाले हैं| जैसे कि आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं| और शायद आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके जानने चाहते हैं| इसलिए आप इस पोस्ट पर आए हैं|

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se paise kaise kamye ( 1लाख पर month )
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube se paise kaise kamye ( 1लाख पर month )

youtube kya hai (यूट्यूब क्या है)

यूट्यूब गूगल की एक ऐसी सर्विस है जो की बिलकुल Free है जिस पर आप अपने मनपसंद वीडियो को सर्च करके आसानी से देख सकते हैं Google Search Engine के बाद यूट्यूब दूसरे नंबर का सबसे बड़ा Search Engine बन गया है। यूट्यूब पर काम करने वाले लोगों के द्वारा प्रतिदिन लाखों वीडियो अपलोड किए जाते हैं और शेयर भी किए जाते हैं। यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं। आपके स्मार्टफोन में यूट्यूब ऐप पहले से ही इंस्टॉल होता है आप उसका प्रयोग आसानी से कर सकते हैं।

youtube se paise kaise kamaye ( यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए )

गूगल ऐडसेंस के अलावा और भी तरीके हैं यूट्यूब के जरिए पैसे कमाने के लिए जिसके बारे में हम आपके साथ जिक्र करने वाले जिसमें से पहला adsense, दूसरा affiliate marketing तथा तीसरा Sponsorship तीनों तरीकों से आप यूट्यूब के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

1. google adsense से पैसे कैसे कमाए

जैसा कि मैंने आर्टिकल के ऊपर ही आपको बताया कि ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होता है तभी आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल पाती है।

2. Affiliate marketing कर Youtube से पैसे कैसे कमाये 

Affiliate marketing में अधिकतर आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं, उस टॉपिक से संबंधित आपको कुछ प्रोडक्ट हो जिसे लगता है कि हमारे व्यूअर्स इस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं तो आप जिस भी प्रोडक्ट के बारे में।

वीडियो बनाएंगे उसका एफिलिएट लिंक अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन में ऐड कर दे। जिससे क्या होगा कि जिस भी व्यूअर को प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो वह आपके link से खरीद सकता है, जिससे  प्रोडक्ट का कुछ प्रतिशत भाग आपको प्राप्त होगा। जिसे मार्केटिंग से पैसा कमाना बोलते हैं।

[ 5 मिनट मे ] यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से ? 2023

यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करें

अगर आप मोबाइल फोन यूजर है तो अपने यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन करें और बीच वाले प्लस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी वीडियो को अपलोड करना है|

 उसे सेलेक्ट कर उसकी टाइटल तथा डिस्क्रिप्शन लिखकर पब्लिक बटन पर क्लिक करेंगे, वीडियो पब्लिश हो जायेगा। परंतु एक बात आपको ध्यान देनी है कि प्रत्येक वीडियो में thambnail तथा tags अवश्य लगानी है क्योंकि आपका वीडियो सर्च इंजन में दिखे। इसके लिए यूट्यूब app ऐसी सुविधा नहीं देती है कि आप यूट्यूब ऐप के माध्यम से टैग लगा सके इसलिए आप अपने फोन में YouTube Studio एप्लीकेशन को डाउनलोड कर वहां से अपने वीडियो से संबंधित सारे tags को लगाकर पब्लिश करें|

youtube channel kaise banaye 2023 (यूट्यूब चैनल कैसे बनाये)

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको YouTube पर अपना Account बनाना होगा। उसके लिए आपको एक Gmail बनाना होगा तभी आप Youtube पर Account बना सकते हैं। इस पर अकाउंट बनाने के लिए जीमेल अकाउंट का होना जरूरी है। अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने चैनल का नाम चुनना होगा।

ध्यान रहे कि नाम Unique और छोटा हो ताकि लोगों को याद रखने में दिक्कत न हो। और अपने चैनल को professional बनाने के लिए अपने चैनल के नाम के अनुसार लोगो Design करें। जिस भी Topics पर आप वीडियो डाल रहे हैं उसके बारे में Description जरूर लिखें ताकि लोग आपके चैनल के बारे में जानकारी जान सकें।

आप अपने चैनल पर एक वीडियो डालते हैं जो आपने बनाया है। आपको चैनल पर Copyright वाले Video और गानों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे आपका चैनल Monetize नहीं होगा। वीडियो अपलोड करने से पहले एक बार वीडियो को चेक कर लें और टाइटल ऐसा है कि डेल आपके वीडियो को आसानी से एक्सेस कर सके। आप अपने चैनल को बढ़ावा देने के लिए Social Media का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप Facebook, Instagram, Twitter आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें | यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए?

यूट्यूब पर एक अच्छा यूनिक नाम वाला  चैनल बनाये ओर उसमे अच्छी क़्वालिटी के विडिओ कंटेंट अपलोड करें फिर चैनल को मोनेटाइज करे ओर Ads के Through पैसे कमाए।

यूट्यूब (YouTube) वीडियो बनाने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए

कैमरा/स्मार्ट फोन (Camera / Mobile

वायस रिकॉर्डर माइक Voice Recorder MIC

एलईडी लाइट LED Light

ट्राईपॉड Tripod

वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर  Video Editing Device

इंटरनेट Fast Internet Connection

 youtube ka malik kaun hai | youtube kahan ka hai

Conclusion

उम्मीद है की मैंने आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है। और उम्मीद करता हु की YouTube Se Paise Kaise Kamaye? आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा।दोस्तों, कैसी लगी हमारी पोस्ट YouTube Se Paise Kaise Kamaye- Best Guide in Hindi. हमें कमेंट बॉक्स में Comment करके जरूर बताये। इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है तो आप comment box में पूछ सकते है। मै पूरी कोशिश करूँगा आपके सवालो का जवाब देने की।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने