पुरानी जीमेल आईडी कैसे वापस लाएं? (2023) दो minute में

नमस्कार साथियों स्वागत है आपके अपने website phakhi.in पर आज हम उन साथियों के लिए यह  लेख लाया है जो स्मार्टफोन चलाते है और अपने फोन में बनाया हुवे जीमेल आईडी और पासवर्ड को भूल गया है? Gmail B।hul Jane par Kya Karen ? Gmail ID kaise nikale? पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकले इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख मे मिलने वाला है आपको इस लेख को पूरा पड़ना है कियोकी बहुत से साथियों के पास अपने gmail id में ऐसे बहुत से important  docaments होते है जिसकी बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है.


पासवर्ड भूल जाने के कारण file और  डॉक्युमेंट्स को नहीं देख सकते है जिसके कारण बहुत से  स्मार्टफोन यूजर्स परेशान होते हैं लेकिन आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है.  हम इस लेख में पुरानी जीमेल आईडी कैसे वापस लाएं? मैं अपने खोए हुए ईमेल आईडी कैसे ढूंढे? अपना ईमेल आईडी कैसे निकाले?  ऐसे अन्य सारे सवालों के जवाब हम आपको इस लेख में बहुत ही सरल भाषा में प्रस्तुत करेंगे तो साथियों इस लेख को पूरा विस्तार पूर्वक अच्छे से पड़े .  तभी आप अपनी समस्याओं का समाधान इस लेख  के माध्यम से पा सकते हैं।

पुरानी जीमेल आईडी कैसे वापस लाएं? (purani email id wapas kaise laye) - 2022
पुरानी जीमेल आईडी कैसे वापस लाएं? (purani email id wapas kaise laye) - 2022



साथियों वैसे ईमेल आईडी हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों से बाधित है जीमेल एक गूगल का हीं प्रोडक्ट है जो गूगल के द्वारा ही बनाया गया है जीमेल कि हम फुल फॉर्म की बात करें उसे गूगल मेल कहा जाता है

पुरानी जीमेल आईडी कैसे वापस लाएं?(Gmail B।hul Jane par Kya Karen)

साथियों ऐसा होता है कि हम बहुत सारे जीमेल आईडी को लॉगइन कर अपने फोन में चलाते हैं.  या कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने फोन की जीमेल आईडी और पासवर्ड को भूल जाते हैं. जिसके कारण हमें बहुत सारे file ducaments जो हमने जीमेल पर अपलोड किए हैं. वह सभी की हमें जरूरत पड़ती है. इस कारण हम अपनी पुरानी जीमेल आईडी को वापस लाने के लिए बेहद परेशान होते हैं. लेकिन साथियों आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. मैं आपको जैसे-जैसे स्टेप्स बताऊंगा आपको उसे फॉलो करना है और आप अपनी पुरानी जीमेल आईडी को वापस पा सकते हैं.

steps .1 सबसे पहले आपको अपने फोन जीमेल एप को ओपन कर लेना है। 

steps.2 साथियों जीमेल एप को ओपन कर लेने के बाद आपको लेफ्ट शाइड के ऊपर आपको एक जीमेल का लोगों देखने को मिल जाता है आपको उस पर क्लिक करना है . 


steps.3 साथियों अगले स्टेप्स मे आपको add another account का ऑप्शन देखने को मिल जाता है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है . 


steps.4  अगले स्टेप्स मे आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाता है . आपको सबसे पहले ऑप्शन google पर आपको क्लिक करना है . गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी checking  info टोडी देर के लिए लिया जाएगा 


 steps.5 अगले स्टेप्स मे आपको अपनी पुरानी पुरानी जीमेल आईडीको डालना है जिसे आप वापस लाना चाहते है. जीमेल id को डालने के बाद आपको next पर क्लिक कर लेना है. 


steps.6 साथियों अगले स्टेप्स मे आपको एक notification  देखने को मेलगे account deleted जिसमे एक sms मे यह लिखा  होगा आपका पुराना जीमेल फिर से  रिकवर हो सकते है . आपको पुराने जीमेल को रिकवर करने के लिए आपको next का ऑप्शन देखने को मिल जाता आपको next ऑप्शन पर क्लिक करना है.  



steps.7 साथियों आपको अगले स्टेप्स मे फिर से एक नया एसएमएस देखने को मिल जाता है इस ऑप्शन मे आपको पुराना password डालने का ऑप्शन देखने को मिल जाता है साथियों आपको पुराना पासवर्ड याद है.  वह उस password को डाल दे. अगर आपको पुराना पासवर्ड नहीं याद है. तो try another way के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है ओर एक नया password बना लेना है । 

साथियों ये सारा प्रोससेस करने के आपका पुराना जीमेल id वापस या जाएगा । 


Gmail की स्थापना कब हुई?

बहुत से मेरे साथियों के मन मे यह सवाल आता होगा जीमेल आइडी की स्थापना कब हुवे तो  साथियों जीमेल आइडी की स्थापना 1 अप्रैल 2004 में जीमेल की स्थापना हुई.


जीमेल कितना फ्री स्टोरेज प्रदान करता है?

साथियों बहुत से स्मार्ट फोन चलाने वाले users के मन मे ये सवाल आता है क्या जीमेल के के अंदर कितनी जीबी स्टोरीज मिलती है तो साथियों मैं आपको इसलिए मैं यह बताना चाहता हूं हर जीमेल अकाउंट में गूगल के द्वारा फ्री में 15 जीबी की डिटेल स्टोरीज सभी स्मार्टफोन उसको दी जाती है. गूगल के द्वारा जीमेल में 15gb स्टोरी हम फोटो साझा कर सकते हैं अन्य प्रकार की वीडियो छवियों को अपलोड कर सकते हैं. 

इन्हे भी पड़े । 



निष्कर्ष 

हम अपने प्रिय साथियों के लिए टेक्नोलॉजी और ऐसे ही मोबाइल से रिलेटेड टिप्स एंड ट्रिक्स अपनी इस website  के माध्यम से अपने यूजर्स के लिए नए-नए आर्टिकल और जानकारी हम आपके समक्ष प्रस्तुत करते रहते हैं अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल की मदद से हमें कोई जानकारी और कुछ हेल्प मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने प्रिय साथियों के साथ जरूर शेयर करें और आपको लगता है कि आपको सवालों का जवाब इस लेख  के माध्यम से नहीं मिला है तो आप कमेंट बॉक्स में सवालों का जवाब हमसे पूछ सकते हैं. 







 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने