भारत देश में सुरक्षा व्यवस्था और कानून की जिम्मेदारी पुलिस विभाग के द्वारा ही की जाती है । पुलिस विभाग में कई श्रेणी क्रम पद बनाया गया है । जिनका अलग-अलग कार्य होता है। लेकिन सभी का कार्य है। कानून व्यवस्था की रक्षा करना ही होता है।कई विद्यार्थीयो का सपना होता है। की वो sub inspector बन कर देश की सेवा करे।
sub inspector बनने के लिए उम्मीदवार कड़ी मेहनत करते है। लेकिन यह पोस्ट उतना अशान नहीं है। लेकिन मेहनत और इस्मार्ट तरीके से पढ़ाई क्या जाए तो कुछ भी कटिंन नहीं है। पुलिस लाइन में sub inspector की नौकरी बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाली नौकरी है।
sub inspector बनने के बाद आपका भविष्य बहुत ही शानदार और उज्जवल हो जाएगा। सब इंस्पेक्टर बनने के बाद आप की पोस्टिंग बहुत ही हाई लेवल तक हो सकती है।तो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे sub inspector कैसे बने। sub inspector बनने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या चाहिए ।
sub inspector बनने के लिए फिजिकल Eligibility क्या चाहिए। sub inspector बनने से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी तो इस पोस्ट को पूरे अच्छे से और लास्ट तक पढ़िए।
sub inspector कैसे बने |
sub inspector क्या होता है (what is sub inspector)
देश में सुरक्षा व्यवस्था और कानून की हिफाजत के लिए पुलिस विभाग का गठन क्या गया। भारत देश में पुलिस विभाग में उच्च अधिकारी से लेकर निम्न अधिकारी तक की पद बनाई गई है । सभी अधिकारियों की अलग अलग पद के हिसाब से पॉवर दिया गया है।
तो SI का फूल फ्रॉम sub Inspector है। तो हम sub ispector बारे में जानेंगे। भारत में उप निरीक्षक के नाम से भी जानते है। Sub ispector जो पुलिस विभाग का एक निम्न पद का अधिकारी होता है। जो sub ispector अपने थाना में Head constable, और constable को आदेश देना का कार्य उन्हीं का होता है।सब इंस्पेक्टर की वर्दी पर दो stare लगे होते है। Sub Ispector अपने एरिया का निरीक्षण करता है।
सब इस्पेक्टर अपने एरिया में होने वाले होने वाले अपराध को रोकने का कार्य करता है। तथा अपने एरिया में अशांति फैलने से रोकने का कार्य करता है।
अपने एरिया के कोर्ट में चार्जशीट का कार्य सब इंस्पेक्टर का ही होता है । और अपने थाने को लीड करने का कार्य सब इंस्पेक्टर ही करता है।
उप निरीक्षक के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (si बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए)
sub inspector बनने के लिए पहले अभ्यर्थी को ट्वेल्थ पास होना अनिवार्य है । ट्वेल्थ पास किसी भी साइड से होना चाहिए। साइंस ,आर्ट्स या कॉमर्स उसके बाद 3 साल का ग्रेजुएशन का डिग्री होना अनिवार्य है जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए उसके बाद ही आप sub inspector के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
तत्पश्चात भारत सरकार के द्वारा sub inspector की वैकेंसी समय समय पर निकलती रहती है । आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर sub inspector की वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
sub inspector आयु सीमा क्या होनी चाहिए (si बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए)
sub inspector बनने के लिए age का महत्वपूर्ण रोल है। sub inspector बनने के लिए जनरल कैटेगरी उम्मीदवार को कम से कम एक 21 से 28 वर्ष के बीच में age होनी चाहिए। तभी आप sub inspector बनने के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं एससी और एसटी कैटेगरी उम्मीदवार को अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति वालों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान रखा गया है। और ओबीसी कैटेगरी वाले उम्मीदवार को छूट में 3 वर्ष का प्रावधान रखा गया है।
sub inspector ki salary kitni hoti hai (sub inspector ki salary kya hoti hai)
si banne ke liye konsa exam dena padta hai
sub inspector बनने syllabus क्या होनी चाहिए (sub inspector syllabus )
जनरल नॉलेज
India And Its Adjacent Countries I,ndian Geography.,Current Affairs – National & International.,ScientificProgresDevelopment,IndianHistory,,ndianLanguages,National/International Awards, Script,Books,Currency,Capital,Sports-Athlete
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
Number System,Decimal & Fraction,Simplification,Ratio & Proportion,HCF LCM,Profit & Loss,Percentage,Simple Interest,Discount,Partnership,Compound Interest,Distance,Time & Work,Mensuration,Use Of Table & Graph,Miscellaneous.
जनरल इंग्लिश
VerbErrorCorrection,SubjectVerbAgreement,Tenses.Articles,Adverb.,Blanks.Sentence,Rearrangement.Grammar.Comprehension.Synonyms.Vocabulary.Idioms & Phrases.Unseen Passages.Antonyms Etc.
हिंदी
हिंदी वर्णमाला, विराम चिन्ह शब्द रचना, वाक्य रचना, अर्थ, शब्द-रूप,संधि, समास,क्रियाएँ अनेकार्थी शब्द,विलोम शब्द,पर्यायवाची शब्द,मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ तत्सम एवं तद्भव, देशज, विदेशी (शब्द भंडार)
रिजनिंग
AnalyticalReasoning.BloodRelations.SimilaritiesAndDifferences.NumberSeries.Directions.Arrangements.Symbols AndNotations.Analogies.Coding&Decoding.Statements.
Alphabet Series.Non-Verbal Reasoning.Data Sufficiency.Visual Ability Etc.
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन
Basics Of Circuits And MeasurementSystems,Transducers,MechanicalMeasurement And Industrial Instrumentation,Analog Electronics,Digital Electronics,lctrical And Electronic Measurements.,nalytical, Optical Instrumentation.,ontrol Systems And Process Control.,signals, Systems, And Communications
sub inspector selection process क्या होती है (sub inspector selection process)
sub inspector बनने के लिए सबसे पहले आपको रिटर्न एग्जाम को पास करना होगा उसके बाद आपका रिटन एग्जाम पास करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा । उसके बाद आपको फिजिकल की टेस्ट होगी ।
फिजिकल टेस्ट
si banne ke liye kitni height honi chahiye (si बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए)
ma course क्या है क्या होता है?
Loco pilot क्या है loco pilot क्या होता है?
Conclusion
इस पोस्ट में आप जानने की sub inspector कैसे बने सबसे बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए सर कटा के लिए सिलेबस क्या होनी चाहिए sub inspector बनने के लिए फिजिकल फिटनेस क्या होना चाहिए दोस्तों ऐसे ही पोस्ट में आपके लिए लाता रहता हूं अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर करें।