koo app kya hai:नसकर साथियों आपका स्वागत है. आपके अपने website www.phakhi.in आज की इस लेख मे koo app kya hai,koo app कैसे काम करता है,koo app के बारे में जानकारी इस लेख के मद्यम से आप जनेगे.इस लेक को पूरा विस्तार पूर्वरक पड़े.कू app भारत की एक स्वदेशी app है जिसे भारत मे ही बनाया गया है.
koo app क्या है (what is koo app)
Koo app माइक्रो - ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है koo app को पूरे विश्व स्तर पर बनाए गया. जो समाज को एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य करती है. Koo app एक अल्टरनेटिव ऐप है जो ट्यूटर की दी हुई फीचर्स को देखते हुवे। Koo app को बनाए गया है. koo app ने लगभग ट्यूटर की तरह समान रूप से बहुत सारे फीचर्स दिए हुए हैं। Koo app को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया.koo app को लगभग 10 मिलियन पूरे विश्व स्तर पर इसे उपयोग करते हैं. कु app को 100 से अधिक देशों में इस्तेमाल किया जाता है।
यह लोग को अपने पसंद की भाषा में अपना विचार प्रकट करने की अधिकार देता है कु app में लाखों लोग को समाज और सामाजिक समाचार और अपडेट इस ऐप के माध्यम से मिलती है। इस ऐप को प्ले स्टोर में रेटिंग 4.5 की दी हुवे है.कू app एक हिंदी सर्वश्रेष्ठ माइक्रोब्लॉग मंच है. कु app के माध्यम से आप अपना विचार प्रकट कर सकते हैं। कु app में आप एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं और एक दूसरे का साथ आप चैट भी कर सकते हैं कू app अनेक भाषाओं से मिलकर बनी है हिंदी ,तेलुगु कन्नड़, बांग्ला ,तमिल, मलयालम, गुजराती ,मराठी ,पंजाबी, उड़िया और असमिया ऐसे कई अन्य भाषाओं में अपने विचार प्रकट करने का कू app मौका देती है। कू भारत का एक आत्मनिर्भर ऐप है जो 2020 में भारत सरकार द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर एप्प चैलेंज में विजेता प्राप्त जीत हासिल की है इसलिए यह app लोगों में बहुत ही प्रचलित है।
koo app details
site: | www.kooapp.com |
types of site: | microblogging, social network, news |
Release | november 2022 |
CEO | Aprameya Radhakirshna,Mayank Bidawatka |
countery | india |
users | 50 million |
koo app download कैसे करे ?
Koo app को लगभग 10 मिनियन लोगों ने डाउनलोड किया है यह लोगों में बहुत ज्यादा प्रचलित है koo app की play store पर rating 4.5 मिली है.जो एक अच्छी रेटिंग है.koo app IOS और Android दोनों मी यह koo app उपलब्ध है.अगर आप एंड्राइड फोन चलते है.तो koo app को play store सें इस app को डाउनलोड कर सकते है. अगर IOS यूजर है.आप इसे apple store से dwonload कर सकते है.
koo app किस देश का है (koo app which country)
Koo app बहुत ही प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है koo app को बेंगलुरु कर्नाटक इंडिया में लॉन्च किया गया है. 2022 तक की अपडेट की बात करे तो इस application का मूल्य लगभग $275 से भी अधिक है.
अन्य पड़े
कू ऐप के मालिक का नाम (koo app owner name)
कु App एक माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्क न्यूज़ एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन को मार्च 2020 में लांच किया गया इस एप्लीकेशन के मालिक Aprameya Radhakrishnan,Mayank Bidawatka
koo app का कस्टमर केयर नंबर (koo app customer care number)
कू app की और डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी official website से आप प्राप्त कर सकते हैं.