JE ( junior engineer) kaise bane? junior engineer ke liye qualification

 

जूनियर इंजीनियर कैसे बने | junior engineer kaise bante hain  [ junior engineer kya hai ]
 junior engineer kya hai

junior engineer कैसे बनेआज की बढ़ती जनसंख्या में बहुत से युवा छात्र अपना करियर इंजीनियर फील्ड में  बनाना चाहते है। जिसके लिए ओ काफी मेहनत और परिश्रम करते है। लेकिन सही डायरेक्शन और सटीक जानकारी ना मिलने के कारण  अपना लक्ष्य  में सफल नहीं हो पाते।

 जिसके लिए वह काफी ज्यादा परेशान और निराशा महसूस करते हैं। लेकिन आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है मैं इस आर्टिकल से इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर कैसे बनाएं ये सारे डाउट को क्लियर अच्छी तरह से क्लियर करूंगा। तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे।  junior engineer kaise bante hain,जूनियर इंजीनियर कैसे बने,junior engineer ksa full form kya hai,junior engineer क्या होता है,junior engineer के लिए योग्यता,junior engineer age limit kitni hoti hai,junior engineer naukri kha milti hai,junior engineer ki salary kitni hoti  junior engineer बनने के लिए शारीरिक मापदंड क्या होनी चाहिए। 

जूनियर इंजीनियर बनने के बाद हमारे समाज में क्या वैल्यू और रिस्पेक्ट रहेगी। जूनियर इंजीनियर  बनने के बाद हमें क्या क्या सुविधा मिलेगी। भारत में junior engineer फील्ड के लिए जॉब स्कोप कितनी अच्छी है।सारे डाउट मैं इस आर्टिकल में अच्छी तरह से क्लियर करूंगा तो इस आर्टिकल को पूरे अच्छे से और लास्ट तक पढ़े। जिससे आपको junior engineer  बनने के लिए पूरी जानकारी मिल जाये।

junior engineer ka full form kya hai (je ka full form )

JE एक इंजीनियरिंग एक बहुत ही समन्नीत नौकरी मनी जाती है। JE Ka Full Form क्या होता है।  JE का फुल फॉर्म Junior Engineer होता है ।जिसे हम हिंदी भाषा में “कनिष्ठ अभियंता” कहते है।

JE Full Form in Hindi

J – कनिष्ठ

E – अभियंता

जूनियर इंजीनियर क्या होता है ( junior engineer kya hota hai )

junior engineer  टेक्निकल फील्ड में बहुत अच्छी जॉब मानी जाती है। जो इंडस्ट्रियल एरिया ,आईटी सेक्टर में उनका बहुत ही बड़ा योगदान होता है।  पॉवर प्लांट बनने के लिए कई तरह के मशीन का डिज़ाइन ,इंस्ट्रक्टर, कंट्रक्शन,तथा मशीन का रचनात्मक ,ये सारे कार्यों को junior engineer डिज़ाइन करता है। तथा अपने जॉब को हैंड ओवर करता है। और वह रिस्पांसिबिलिटी लेता है। मशीन को खराब होने पर उसे एक बार फिर संचलन करने का जिम्मेदारी लेता है। तथा अपने जूनियर टेक्नीशियन को  डायरेक्शन देना का कार्य भी junior engineer करता है। तथा अपने जॉब का सुपरवाइजर कर्यो करता है। तथा अपने जॉब की रिपोर्टिंग हर दिन ओ अपने सीनियर इंजीनियर को देता है।

जूनियर इंजीनियर के लिए योग्यता ( junior engineer ke liye qualification )

junior engineer बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा ।आपको अच्छे पड़ना होगा । जूनियर इंजीनियर बनने के लिए 10 वा 12 पास करनी होगी। आप 10वी के आधार पर भी पॉलिटेक्निक  डिप्लोमा का कोर्स कर सकते है। जो 3 साल के लिए होता है। या आप 10+ITI वा 12 वी लेटरल एंट्री के  आधार पर भी पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते है। जो 2साल का होता है। डिप्लोमा कोर्स आप किसी भी ब्रांच से कर सकते है जैसे -  Civil Engineering ,Mechanical Engineering, Electrical Engineering, Computer Engineering, Instrument Engineering, Automobile Engineering, Chemical Engineering,Textile Engineering आप किसी भी department से इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकता है। ये सारे ब्रांच से आप जिस ब्रांच से आपको  कोर्स करना है आप उस ब्रांच से आप किसी ब्रांच कोर्स करके जूनियर इंजीनियर बन सकते है।

junior engineer ke liye age limit in hindi ( junior engineer age limit kitni hoti hai )

junior engineerपद के लिए समय समय पर यह पोस्ट निकलती रहती है। junior engineer की age सीमा की बात करे तो जनरल कैटेगरी minimam 21 तथा maxmum 32 वर्ष रखी गई। Other Backward Classes (OBC) 3 वर्ष pwd 10 वर्ष pwd+obc 13,sc/st 5 वर्ष pwd sc/st 15 वर्ष का छूट का प्रावधान रखा गया है ।

junior engineer naukri kha milti hai ( junior engineer job kha milti hai )

भारत में बहुत सारे इंडस्ट्रियल फैक्ट्री है। पॉवर प्लांट है जो समय समय पर junior engineer की भर्ती निकलती रहती है। हजारों की  संख्या में वैकेसी निकलती रहती है। तथा यह प्राइवेट सेक्टर में भी और   सरकारी विभाग मे  वैकेंसी समय समय पर निकलती रहती है इसलिए इस फील्ड में जॉब स्कोप  बहुत ज्यादा है।

NTPC

Indian railway

BHL

LNT

NCL

Bharat state government

BHIL

Indian oil

PSU

junior engineer ki salary kitni hoti ha

junior engineer बनने के बाद सरकारी नौकरी हो जाने के आपको 40000/ स्टार्ट सैलरी आपको मीलीगी।जैसे पे डिवीजन होगी । वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बड़ीगी।उसके साथ आपको कई प्रकार की सुविधा जैसे - बिजिल ,पानी,मेडिकल,अन्य बहुत सारी सुविधा आपको मिलिगी 

Conclusion (निष्कर्ष )

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में जूनियर इंजीनियर के बारे में पूरा डिटेल में पूरे अच्छे से बताया है समझाया है इस पोस्ट मैंने junior engineer ksa full form kya hai,junior engineer क्या होता है,junior engineerके लिए योग्यता,junior engineer age limit kitni hoti hai,junior engineer naukri kha milti hai,junior engineer ki salary kitni hoti  junior engineerबनने के लिए शारीरिक मापदंड क्या होनी चाहिए | जूनियर इंजीनियर के लिए सरकारी कंपनियां कौन-कौन सी है। यह सारे तत्व को मैंने पूरे  अच्छे इस पोस्ट में मैंने बताया है। अगर आपके और कोई सवाल है comment कर सकते है मैं उसका जावब जरूर दूंगा | अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो यह अपनी पोस्ट दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने