यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से ? आज के समय मे बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना भविष्य बनना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है । यूट्यूब एक अनलाइन प्लेटफ्रॉम है जिस पर वीडियोज़ कंटेन्ट का भंडार है यूट्यूब पर हर तरह का वीडियोज़ देखने मिल जाता है जिसे लाखों लोगों देखते है यूट्यूब पर हर तरह की भाषा मे वीडियो मिल जाते है। आज इस लेख मे हम जनेगे यूट्यूब चैनल कैसे बनाये ? अगर आप भी यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को स्क्रॉल करे?
![]() |
[ 2023 ] यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से और यूट्यूब कितने पैसे देता है ? |
यूट्यूब एक बहुत बड़ी अनलाइन प्लेटफ्रॉम है जिसमे लाखों वीडियोज़ हैं । लेकिन यूट्यूब पर वीडियोज़ कौन डालता है यूट्यूब पर वीडियोज़ youtuber डालता है। और यूट्यूब उस youtuber को पैसे देता है। अगर आप भी यूट्यूब चैनल मोबाइल से बनाकर पैसे कमाना चाहते है। अपना भविष्य यूट्यूब पर बनना चाहते है एक यूट्यूब चैनल बनाकर उसे एक Brand चैनल बनाना चाहते और यूट्यूब से लाखों रुपए कमाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पड़े
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा अगर आप भी यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से यह जनना चाहते है उसके लिए आपको एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए तो यूट्यूब पर चैनल बनाना के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें | यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का chrome browser को open करना है।
Step 2. उसके बाद आपको अपने chrome browser को desktop मोड मे ओपन कर लेना है।desktop मोड मे ओपन करने के लिए आपको Right शाइड मे आपको थ्री डॉट का ऑप्शन देखने को मिल जाता है उस पर आपको क्लिक करना है। और आपको desktop site के ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 3.उसके बाद आपको search box मे टाइप करना है https://youtube.com/account ये URL को सर्च करना है ।
Step 4.उसके बाद आपको add account के ऑप्शन पर क्लिक करना है । फिर आपको अपना Gmail account बनाना है ।
Step 5. उसके बाद आपको your channel के ऑप्शन पर क्लिक करे.
Step 6. उसके बाद आपको तीन ऑप्शन देखने को मिल जाता है । Picture ,Name ,Handle आपको सभी ऑप्शन को आपको अच्छे से फिल करना है। Name के ऑप्शन मे आपको अपना यूट्यूब चैनल का नाम डालना है । handle के ऑप्शन मे आपको handle का नाम देना है । picture के ऑप्शन मे आपको अपने चैनल का logo को अपलोड करना है।
Step 7. आपको create channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
उसके बाद आपका channel बन जाएगा।
यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें?
बहुत से लोग यूट्यूब चैनल पर अपना काम करने के लिए शोचते है लेकिन उन्हे अपना चैनल का नाम क्या रखे कन्फ्यूज़ रहते है आपका चैनल का नाम आपके कंटेन्ट से मिलत जुलता रहे तो बहुत अच्छा है अगर आप क्रिकेट से जुड़ा कंटेन्ट डालते है तो आपका चैनल का नाम भी क्रिकेट से जुड़ा होना चाहिए तभी यूजर को नाम याद रखने मे अशनि होगी और यूजर आपके चैनल को जल्दी से याद रख लेंगे।
youtube ka malik kaun hai | youtube kahan ka hai
यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों
यूट्यूब चैनल को बनाने के बाद हम यूट्यूब पर काम करते है और विडिओस डालते है लेकिन हमे पैसे तभी मिलते जब हमारा चैनल मोनाटाइज होता है लेकिन यूट्यूब चैनल को मोनाटाइज करने के लिए कुछ नियम और शर्त है जिसे पूरा करने पर ही आपका चैनल मोनाटाइज होता है आइए जानते है क्या नियम और शर्त है चैनल को मोनाटाइज करने के लिए ? criteria कुछ इस प्रकार है।
1. यूट्यूब के सभी नियम का पालन करना चाहिए।
2. यूट्यूब पर हमेशा अपना कंटेन्ट डाले।
3. यूट्यूब पर कभी भी किसी दूसरे का कंटेन्ट न डाले अगर किसी का कंटेन्ट डालते है तो इसका permission लेकर ही उसका कंटेन्ट डाले।
4. आप देश मे रहते है उसी देश का यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध होना चाहिए।
5. आपके चैनल पर किसी भी वीडियोज़ पर कम्यूनिटी guidelines स्ट्राइक सक्रिय नहीं होना चाहिए।
6. आपके चैनल किसी भी तरह का गुमराह करने वाली वीडियोज़ नहीं होना चाइए।
7. आपका चैनल 12 महीने के अंदर 4000 घंटे का watch टाइम पूरा कोंपलिट होना चाहिए।
8. आपके चैनल को 1000 लोग सबस्क्राइब क्या होना चाहिए मतलब अपके चैनल पर 1000 सब्स्क्राइबर होना चाहिए।
9. आपका यूट्यूब चैनल पर एक AdSense अकाउंट लिंक होना चाहिए।
10. आपका चैनल पर 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू होना चाहिए।
यूट्यूब पैसे कब देता है।
यूट्यूब पैसे कब देता है बहुत से यूट्यूब पर नाये क्रीऐटर यह जनने चाहते है यूट्यूब पैसे नहीं देता है यूट्यूब पर आप वीडियोज़ डालते है और यूट्यूब के सभी कम्यूनिटी guidelines को फॉलो कर यूट्यूब को मोनाटाइज करने के google Adsense से लिंक करते है और चैनल को मोनाटाइज के apply करते है और आपका चैनल मोनाटाइज हो जाता है तब आपके वीडियोज़ पर add चलते है उस add से आपका जितना earn होता है 100 $ होने के बाद आपके अकाउंट मे पैसे आ जाते है।
यूट्यूब कितने पैसे देता है?
निष्कर्ष
नया नया क्रीऐटर जनना चाहते है यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से और यूट्यूब कितने पैसे देता है ? यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें? यूट्यूब पैसे कब देता है।,यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों हम आशा करते है आपको भी इस लेख की मदद से Question के जवाब मिल गया होगा अगर अपने क्रीऐटर की हेल्प करना चाहते है तो इस लेख को share करे और आपको मन मे कोई भी Question है तो comment करे ताकि हम आपके सभी Question का जवाब देंगे।