youtube channel monetization kaise kare | यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें? आज के समय मे बहुत से लोग यूट्यूब पर अपना भविष्य बनना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है । यूट्यूब एक अनलाइन प्लेटफ्रॉम है जिस पर वीडियोज़ कंटेन्ट  का भंडार है यूट्यूब पर हर तरह का वीडियोज़ देखने मिल जाता है जिसे लाखों लोगों देखते है यूट्यूब पर हर तरह की भाषा मे वीडियो मिल जाते है। आज इस लेख मे हम जनेगे यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें? और यूट्यूब मोनेटाइज से जोड़ा बहुत सारे आपको Question के जवाब मिलने वाले है  अगर आप भी यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके के पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को स्क्रॉल करे?

youtube channel monetization kaise kare | यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें - 2023


मोनेटाइजेशन क्या होता है  चैनल मोनेटाइज होने के बाद क्या होता है?  यूट्यूब चैनल कितने दिन में मोनेटाइज हो जाता है?  यूट्यूब के नए नियम  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज के लिए क्या करें  यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे होगा  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है 2023  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है   यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों 2023   कितने सब्सक्राइबर पर चैनल मोनेटाइज होता है? यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है? यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं?

 monetization kya hai | मोनेटाइजेशन क्या होता है 

अगर आप नए क्रीऐटर है तो आपके मन यह सवाल आता होगा मोनेटाइजेशन क्या होता है । यह सभी नए क्रीऐटर के मन सवाल आता है तो हम आपको बतादे मोनेटाइजेशन एक ऐसा प्रोसेस है जिससे आप पैसे कमा सकते है अगर अपने यूट्यूब चैनल बनाया तो आपके उस चैनल को मोनेटाइजेशन प्रोसेस के लिए apply करना होगा तभी आप उस चैनल से पैसे कमा सकते है । ठीक प्रोसेस facebook page मे भी होता आपको उस facebook page को भी मोनेटाइजेशन प्रोससेस के apply करते है और आपका facebook पेज मोनेटाइज हो जाता है तो आपके पैसे बनने start हो जाते है। अगर आप blogger है तो आपको अपने ब्लॉग को  मोनेटाइज करना होगा तभी आप पैसे कमा सकते है । मतलब  यूट्यूब ,फेस्बूक ,और ब्लॉग सभी मे मोनेटाइजेशन प्रोससेस कोंपलित होने के बाद ही पैसे मिलने स्टार्ट होते है । 

youtube channel monetization kaise kare | यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें 

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको यूट्यूब का Criteria को पूरा करना होता है तभी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता है । यूट्यूब पर आपके 1000 सब्स्क्राइबर पूरा होना चाहिए और आपके चैनल 4000 हॉर्स घंटा पूरा कोंपलित होना चाहिए और आपने जिस भी जीमेल आइडी से चैनल बनाया है उस जीमेल आइडी मे  Two step verification को on होने चाहिए  और आपके चैनल पर कोई भी YouTube community guidelines के तहत कोई वीडियोज़ पर स्ट्राइक नहीं होना चाहिए । ये सारा प्रोससेस अपने पूरा कर लिया तो आपका चैनल मोनेटाइज होने के पूरी तरह तैयार है। 

आइए जानते यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज  कैसे करे स्टेप्स को फॉलो करे ?

1. सबसे पहले आपका youtube studio को ओपन करना है । 

2. उसके बाद आपको earn का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। 

3. उसके बाद आपको apply now का ऑप्शन मेलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। 

4. अब आपको यूट्यूब के Terms condition को टिक करना है उसके बाद आपको accept Terms क्लिक करके स्टेप को कोंपलित कर लेना है। 

5. अब आपको google adsense account बनना है उसके बाद ये स्टेप पूरा होने के बाद आपका तीसरा स्टेप भी complit हो जाएगा और आपका चैनल मोनेटाइज के लिए Review मे चला जाएगा। और आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा । 

यूट्यूब चैनल के नियम और शर्तों 2023 (यूट्यूब के नए नियम )

यूट्यूब चैनल को बनाने के बाद हम यूट्यूब पर काम करते है और विडिओस डालते है लेकिन हमे पैसे तभी मिलते जब हमारा चैनल मोनाटाइज होता है लेकिन यूट्यूब चैनल को मोनाटाइज करने के लिए कुछ नियम और शर्त है जिसे पूरा करने पर ही आपका चैनल मोनाटाइज होता है आइए जानते है क्या नियम और शर्त है चैनल को मोनाटाइज करने के लिए ? criteria कुछ इस प्रकार है। 

1. यूट्यूब के सभी नियम का पालन करना चाहिए। 

2. यूट्यूब पर हमेशा अपना कंटेन्ट डाले। 

3. यूट्यूब पर कभी भी किसी दूसरे का कंटेन्ट न डाले अगर किसी का कंटेन्ट डालते है तो इसका permission लेकर ही उसका कंटेन्ट डाले। 

4. आप देश मे रहते है उसी देश का यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध होना चाहिए। 

5. आपके चैनल पर किसी भी वीडियोज़ पर  कम्यूनिटी guidelines स्ट्राइक सक्रिय नहीं होना चाहिए। 

6. आपके चैनल किसी भी तरह का गुमराह करने वाली वीडियोज़ नहीं होना चाइए। 

7. आपका चैनल 12 महीने के अंदर 4000 घंटे का watch टाइम पूरा कोंपलिट होना चाहिए। 

8. आपके चैनल को 1000 लोग सबस्क्राइब क्या होना चाहिए  मतलब अपके चैनल पर  1000 सब्स्क्राइबर होना चाहिए।  

9. आपका यूट्यूब चैनल पर एक AdSense अकाउंट लिंक होना चाहिए। 

10. आपका चैनल पर 2 स्टेप वेरीफिकेशन  चालू होना चाहिए। 

Youtube channel monetization hone ke baad in hindi | चैनल मोनेटाइज होने के बाद क्या होता है?

आपका चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपको आपके सभी वीडियोज़ पर adds देखने सुरू हो जाएंगे और उस adds से आपको income भी होने सुरू हो जाएंगे और आपको अपना bank account को add करना होगा उसके google अड़सेंस मे 100$ होने के बाद आपके bank account मे पैसे आ जाएगा ।

youtube channel monetization kaise kareFAQ ( Frequently Asked Questions )

1-  यूट्यूब चैनल कितने दिन में मोनेटाइज हो जाता है?

उत्तर- यूट्यूब पर अपने 1000 सबस्क्राइब और 4000 हॉर्स घंटा कोंपलित कर लिया है तो आपका चैनल मोनेटाइज के लिए चला जाता है अब बात आती यूट्यूब चैनल कितने दिन में मोनेटाइज होता है । तो आपको बता देकी यूट्यूब का अपने सभी YouTube community guidelines को फॉलो क्या है तो 3 दिन मे हो जाता है लेकिन कभी अपने किसी copy content डालते है तो यूट्यूब आपके चैनल को Review करने समय लगता है  इस करण यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने मे 25 से 30 दिन भी लग जाते है। 

2-  कितने सब्सक्राइबर पर चैनल मोनेटाइज होता है?

उत्तर- बहुत से नए क्रीऐटर जनना चाहते है चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कितने सब्सक्राइबर चाहिए तो अगर आप long वीडियोज़ डालते है चैनल मोनेटाइज को मोनेटाइज 1000 सब्सक्राइबर चाहिए shorts पर भी चैनल मोनेटाइज होने 1000 सब्सक्राइबर चाहिए। 

3- यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?

उत्तर- अगर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 हॉर्स घंटा अपने कोंपलीत कर लिया तो आपको चैनल को मोनेटाइज करने के लिए Monetization प्रोससेस को कोंपलित कर लेने के बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपके विडिओ पर adds देखने शुरू हो जाएंगे और आपकी कमाई शुरू हो जाएंगी 

4-  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद कितने पैसे मिलते हैं?

उत्तर-  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपके विडिओ पर कितने Views आते है और आपके विडिओ पर किस तरह के ऐड देखते उसी के अनुसार यूट्यूब पैसे देता है और आपका कंटेन्ट किस nich पर उसके अनुसार भी पैसे मिलते है। 

1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए फ्री

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं 

youtube का मालिक कौन है 

 यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से

निष्कर्ष

हम आशा करते है आपको इस लेख के हेल्प मिला होगा तो इस लेख को शेयर करे और आपके मन कोई सवाल है तो comment करके पूछे हम आपके सवाल का जावब जरूर देंगे। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने